प्रदर्शनी ही करनी हो तो प्रस्तर मणि की क्यों , विचार मणि की क्यों नहीं
थलियां बजा कर शुभ विचारों के आगमन की शुभ सुचना अब क्यों नहीं।
परखना ही है ,जांचना ही है तो कांच ,पत्थर ,शैवाल प्रवाल ,मुक्ता मणि ?
जांचो वही जो ज्ञातब्य ध्यातब्य, अनमोल रत्न है सुविचारित विचार मणि।
थलियां बजा कर शुभ विचारों के आगमन की शुभ सुचना अब क्यों नहीं।
परखना ही है ,जांचना ही है तो कांच ,पत्थर ,शैवाल प्रवाल ,मुक्ता मणि ?
जांचो वही जो ज्ञातब्य ध्यातब्य, अनमोल रत्न है सुविचारित विचार मणि।
No comments:
Post a Comment