Thursday, 13 March 2014

माता पिता तो कर्ण के भी थे ही पर अज्ञात ।
कृष्ण के माता पिता ने कृष्ण की किसी प्रकार जान भर बचा दी । शेष सारा पुरुषार्थ तो कृष्ण को ही करना पड़ा था ।
 श्रवण कुमार के माता पिता  का अपनी संतान के प्रति कोई कर्तव्य नहीं था ।
अभिमन्यु को लगभग निश्चित मृत्यु जान कर भी उस प्रकार उस स्थिति में चक्रव्यूह में क्यों भेज दिया गया था ?
सम्पूर्ण वनवास राम को अपने पुरुषार्थ पर ही पार लगाना पड़ा था।
सीता की वापसी राम के पुरुषार्थ तथा योग्य मित्रों के सहयोग से ही संभव हो सकी ।
पुरुषार्थ और वह भी आपका अपना ही काम आवेगा। 

No comments:

Post a Comment