कम ऑन या.., मुझे छोड़ कर आगे बढ़ो , मैं ही अंतिम न था , न हूँ , न रहूँगा , मैं बासी भी तो पड़ा ही न हूँ , मुझसे डरना क्या , संकोच किस बात का ,जो आज तक होता आया है उन सभी में नयेपन की ,सुधार की ,बेहतरी की अभी बहुत गुंजायश है --- प्लीज अपने आप को पूरी ताकत से अजमाओं तो सही --- मैं तो हूँ ही न --- आओ यश तुम्हारा , अपयश मेरा , जिम्मेवारी मेरी , खोने को तुम्हारे पास कुछ भी नही , ट्राई एवरीथिंग न्यू ---- मैं हूँ न - तुम्हारे पहले और तुम्हारे साथ . जिम्मा मेरा
No comments:
Post a Comment