अपराधी के मन की बात समझना असम्भव सा है। अपराधी को अपराध की ओर कौन सी बात आकर्षित करती है, उसे अपराध के लिये कौन उकसाता है, अपराध के पीछे कौन सी शक्ति काम करती है, आप हम तो केवल कयास ही लगा सकते हैं। अपने आचरण का भूगोल, इतिहास, ज्ञान, विज्ञान, व्याकरण, स्पेलिंग, डेस्टिनेशन, इंटेंशन, मोटिव सब केवल अपराधी के दिल दिमाग में होते है।
No comments:
Post a Comment