सपने , ऐ मेरे सपने , तू क्यों आता है , कहाँ से चला आता है , यह जानते हुए भी आता है - कि मैं तुम्हारे लायक नहीं हूँ , तुम्हारी उचित खातिरदारी नहीं कर पाउँगा।
आ ही जाते है तो क्यों नहीं शांति से पड़ा रहते हो , मुझे बैचैन क्यों करते हो , मेरी नींद क्यों ले उड़ते हो ,
इन सपनों का क्या करूँ।
आ ही जाते है तो क्यों नहीं शांति से पड़ा रहते हो , मुझे बैचैन क्यों करते हो , मेरी नींद क्यों ले उड़ते हो ,
इन सपनों का क्या करूँ।
No comments:
Post a Comment