Thursday, 17 November 2022

 आज कोई मर्द किसी लडकी को 

अपने घर या बाहर किसी फ़्लैट में रखकर,

साथ रहता है, भोगता है, 

तो लोग उसे 

नए terminology में, 

या यूं कहें कि 

Refined words में 

"Live in relationship" में रहना 

कहते हैं !

भले ही वो मर्द या लड़की

पहले से शादी शुदा हो या कुंवारा हो !!


पहले इस व्यवस्था में 

लड़की को "रखैल" कहा जाता था ?


आजकल भारत में रखैलों की संख्या

बढ़ती जा रही है ?

.

.

No comments:

Post a Comment