हारना मुझे आता नहीं , सिखाया ही नहीं गया , न सीखा , न जाना
जीत मैं तुमसे पाउँ, इतना ,ऐसा छल , छद्म ,कौशल मैं जानता नहीं
जीत मैं तुमसे पाउँ, इतना ,ऐसा छल , छद्म ,कौशल मैं जानता नहीं
चलों देखते हैं , कब तलक ऐसे चलता है, चलते और लड़ते रहना
हारुँगा तो नहीं,जीत भले न पाउँ पर लम्बी लड़ाई में थका सकूँगा
हारुँगा तो नहीं,जीत भले न पाउँ पर लम्बी लड़ाई में थका सकूँगा
No comments:
Post a Comment