केवल हर समय भागते रहते हो। ठहरते कभी नहीं। बिना ठहरे कुछ दिखेगा कैसे, मिलेगा कैसे। कोई तुम्हे देखना चाहे तो कैसे देखेगा,तुमसे मिलना चाहे तो कैसे मिलेगा, कुछ कहना चाहे तो कैसे कहेगा।
मिलना, मिलाना ,कहना-सुनना रुके बिना संभव नहीं।भागता हुआ आदमी तो न जाग सकता है न सही से सो सकता है।
भागने भगाने से बचो।
मिलना, मिलाना ,कहना-सुनना रुके बिना संभव नहीं।भागता हुआ आदमी तो न जाग सकता है न सही से सो सकता है।
भागने भगाने से बचो।
No comments:
Post a Comment