Sunday, 29 March 2020

एक उद्यमी समाज की तरह हम भविष्य के चैलेंज के लिये ब्यक्तिगत रूप से, समूह के रूप में, समाज के रूप में, उद्योगपति के रूप में कैसे तैयार कर रहें है?
जाहि विधि राखे राम वह मनः स्थिति रहने के बाद भी हमारा उद्यमी तन मन कभी आगे बढ़ने से नहीं रुका और संयम, परिश्रम के बलबूते हमारे समाज ने सब विधि साधन जुटाये और समाज के विकास में इतना योगदान किया कि हम दूसरे समाज जे ईर्ष्या के पात्र बनें तब भी हम रुके नहीं। यह लॉक डाउन आज न कल खत्म हो जाना है, हमे फिर से भामाशाह बन राष्ट्र निर्माण में लग जाना है।
उम्मीद है जैसे ही नये भारत के निर्माण की योजना आयेगी, मोदी जी सौ साल के हर पाप माफ कर आगे सब साधनों सहित लग जाने का आह्वान करेंगे। नये साधनों की घोषणा, नियोजन पर एक बार कोई जाँच शायद न हो, केवल साधन चाहिए, गोरा हो या काला।
क्या हम सब तैयार हैं नई ब्यवस्था में मोदी जी का साथ देने में और अपनी अग्रणी भूमिका निभाने में जिससे यह भारत महाराज अग्रसेन की विचारधारा का भारत बन सके ?